बलिया की इस तहसील में एक साथ बनें 5 हॉटस्पॉट, जान लें कैसी रहेगी व्यवस्था
On



बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र में चार जगहों पर 09 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से इलाके में दहशत और अफरातफरी की स्थिति है। बैरिया नगर पंचायत के अलावा भैंसहां, जगदेवा, बाबू के डेरा व चांद दियर ग्राम पंचायत हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। नगर पंचायत बैरिया के ईओ और पुलिस द्वारा तत्काल बाजार की दुकानें बंद करा दी गई। वही रानीगंज बाजार के दुकानदारों ने एकाएक अपनी दुकानें बंद कर दी। अन्य जगहों पर सतर्कता के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।
बैरिया तहसील क्षेत्र के भैसहा ग्राम पंचायत में दो, नगर पंचायत बैरिया में दो, जगदेवा ग्राम पंचायत में एक तथा चांद दियर ग्राम पंचायत में दो, बाबू के डेरा खवासपुर में दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपरोक्त गांव के 3 किलोमीटर का दायरा पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हॉटस्पॉट घोषित गांव से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
इन इलाकों की सभी दुकानें बंद रहेंगी तथा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। डीएम ने जिन इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील करने का आदेश दिया है, वहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। साथ ही गांव के सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे। इसके अलावा उनकी नियमित तौर पर स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही गांव में साफ-सफाई और प्रतिदिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा गांव में राशन की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी। उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया की हॉटस्पाट वाले गावों में पूरी सख्ती रहेगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments