रेलवे के वेटिंग रूम में गूंजी किलकारी

रेलवे के वेटिंग रूम में गूंजी किलकारी



आगरा। महिला के गर्भ में 9 माह का बच्चा पल पल रहा था। लेकिन लॉकडाउन में रोजी रोटी छिनी तो उसे मजबूरन अपने घर की तरफ निकलना पड़ा। आगरा पहुंचते पहुंचते प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने सूझबूझ दिखाते हुए आरपीएफ को सूचना दी। उसे आगरा फोर्ट पर उतारा गया। जहां सुरक्षित प्रसव हुआ। जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं। उन्हें एहतियातन एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। महिला के खाने पीने की व्यवस्था रेलवे प्रशासन ने कराई है।

आगरा रेलवे मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, गुरुवार सुबह अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या- 09169) आगरा फोर्ट से होकर गुजर रही थी। तभी सूचना मिली कि, ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला मंजू देवी पत्नी आनंद कुमार को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। ऐसी स्थिति में उसका किसी अस्पताल में पहुंच पाना संभव नहीं था। इसलिए उसे स्टेशन पर उतार लिया गया।

महिला को वेटिंग रूम में ले जाया गया, जहां रेलवे डॉक्टर की देखरेख में महिला की डिलीवरी की गई। महिला ने बालिका को जन्म दिया। महिला और बच्चा सुरक्षित हैं। अब इनको आगरा एसएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, महिला को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई गई। मेडिकल टीम के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक आगरा फोर्ट घमश्याम मीना व आरपीएफ इंस्पेक्टर यादव उपस्थित रहे। पति आनंद ने रेलवे स्टॉफ का आभार जताया। उन्होंने कहा- इस संंकट काल में रेलवे ने पूरा सहयोग दिया। ये दिन कभी नहीं भूल पाऊंगा।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत 33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...
Ballia में बेकाबू हुआ ट्रक, कई दुकानें क्षतिग्रस्त
बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने बढ़ाया वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अफसर का हौसला
Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता
बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह बनीं मिस उत्तर प्रदेश, चहुंओर खुशी की लहर
बलिया में रिटायर्ड फौजी के पूरे परिवार को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर 'मौसी' फरार
पिया मोर मत जा हो पूरूबवा...