बलिया : आग में लूट गई रामायण की गृहस्थी

बलिया : आग में लूट गई रामायण की गृहस्थी


हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के उदवंतछपरा निवासी रामायण साहनी की रिहायशी झोपड़ी में बुधवार की देर शाम लगी आग से गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों में उनकी किराना दुकान भी खो गयी। झोपड़ी के ऊपर से गुजर रहा विद्युत तार भी जल पर गल गया है। आग पर काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पाया। दुकान व गृहस्थी का सारा सामान जल जाने के कारण लाकडाउन में पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।

आतीश उपाध्याय

Related Posts