बलिया : BSA बने माध्यम, स्काउट-गाइड हस्त निर्मित मास्क बैंक ने किया यह काम

बलिया : BSA बने माध्यम, स्काउट-गाइड हस्त निर्मित मास्क बैंक ने किया यह काम


बलिया। covid19 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जनपद स्तर पर स्थापित स्काउट/गाइड हस्त निर्मित मास्क बैंक काफी कारगर साबित हो रहा है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन बलिया पर प्रवासी मजदूरों के लिए संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी  शिवनारायण सिंह के माध्यम से जिला प्रशासन बलिया को 200 मास्क सौंपा।


उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार जिला संस्था बलिया द्वारा प्रवासी मजदूरों, कामगारों व अन्य जरूरतमंदों के लिए चल रही इस व्यवस्था के तहत सहायक कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह व जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बलिया व रोडवेज बलिया पर भी मास्क वितरित किया गया। इस मौके जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता, स्काउट मास्टर नित्यानंद पांडेय, गाइड कैप्टन संगम व चंदा यादव तथा अन्य स्काउटर /गाइड मौजूद रहे। 


Related Posts