बाइक-टैम्पू की भिड़ंत में दो जख्मी
By Purvanchal24
On
हल्दी/बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर परसिया ढाले से लगभग 50 मीटर पश्चिम मोटरसाइकिल व टेम्पो में भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां एक व्यक्ति का हाथ टूट गया है और दूसरे के पैर में चोट लगी है। घटना बुधवार सुबह11.30 बजे की है।
हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी कमलदेव कुँवर (62)अपने साथी रेपुरा निवासी भदेसर (52)के साथ किसी कार्य से नजदीक के गांव सीताकुंड जा रहे थे। वे लोग जैसे परसिया ढाले से थोड़े आगे बढ़े की बलिया से हल्दी की तरफ सवारियों को लेकर आ रही टेम्पो की जद में आ गए। दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि टेम्पो चालक भागने में सफल रहा।
रिपोर्ट अतीस उपाध्याय
Tags: गांव जवार
Related Posts






