'कान्ह जी' ने अव्वल छात्रों को किया पुरस्कृत
By Purvanchal24
On
बलिया। सरयू प्रसाद जूनियर हाई स्कूल मधुबनी बैरिया में आठवीं के बच्चों के लिए सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कक्षा छह, सात व आठ की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
श्री कान्ह जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पुरस्कार से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। अच्छा करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करना चाहिए। इस अवसर पर श्यामनारायण सिंह, रामजी सिंह, संजय पाण्डेय अनिल ओझा, गरज सिंह, शालिग्राम सिंह व धर्मनाथ सिंह जगत नारायण, रामचन्द्रन मौर्य, विजय शंकर वर्मा,विजय शंकर तिवारी ,उमेश शर्मा,लालज़ी केशरी,योगेश यादव आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक केशरी ने किया।
By-Ajit Ojha
Tags: गांव जवार
Related Posts






