कोरोना हेल्थ बुलेटिन : शुक्र है, बलिया आई 6 की रिपोर्ट

कोरोना हेल्थ बुलेटिन : शुक्र है, बलिया आई 6 की रिपोर्ट


बलिया। स्वास्थ्य विभाग ने 8 मई को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक 6 लोगों की रिपोर्ट आयी है, जो निगेटिव है। वहीं, 7 मई को 35 का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। बुलेटिन के अनुसार लगभग 33 लाख की आबादी वाले बलिया जनपद में अब तक 598 सैंपल हुए है, जिसमें 527 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है। शेष 71 प्रक्रियागत है, जबकि 7 मई को प्रक्रियागत 42 सैंपल थे। 

देखें बुलेटिन

Related Posts