बलिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, तगड़ी रही स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था
On



बलिया। गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दूसरे दिन भी लगभग 1200 लोग बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसमें बलिया के अलावा गाजीपुर व मऊ के श्रमिक ट्रेन में आये है। कुछ श्रमिक सोनभद्र, गोंडा व सिद्वार्थनगर के भी है, जिन्हें बसों द्वारा भेजा गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस विपिन जैन ने बताया कि 1200 श्रमिक बलिया सहित अन्य जनपदों के भी आये हैं। सभी का जांच किया गया। सब लोग स्वस्थ हैं। इन श्रमिकों को कोई मरीज न कहे। ये लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 50 बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। सभी को अपने-अपने जनपदों में भेजा जा रहा है। वहीं ये लोग 21 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। वैसे सभी लोग स्वस्थ हैं।
बलिया पहुंचते ही लौटी खुशी
बलिया रेलवे स्टेशन तक आ गए तो सोनभद्र भी पहुंच जाएंगे। हम लोग काफी परेशान थे। ये उन युवाओं का कहना है जो राजकोट में घड़ी का काम या कोई और जगह नौकरी करते थे। युवाओं की माने तो इन्हें लॉक डाउन के दौरान भोजन समय से नही मिलता था, लेकिन आज हम लोग बहुत खुश हैं। राजकोट से चले थे। ट्रेन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई। बलिया आते ही पानी, भोजन का पैकेट मिला।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Jan 2026 13:44:06
बलिया : जनपद की पत्रकारिता जगत के वट-वृक्ष के रूप में ख्यातिलब्ध बलिया दैनिक जागरण के पूर्व जिला प्रबंधक पं...



Comments