स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को ONGC ने उपलब्ध कराई 'राह की राहत'
By Purvanchal24
On
ओंकारेश्वर। स्पेशल श्रमिक ट्रेन गोरखपुर और बिहार के यात्रियों लेकर ओंकारेश्वर से रवाना हुई। उससे पहले आयल एंड गैस नेचुरल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने यात्रियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।
ONGC ओंकालेश्वर प्लान्ट के चीफ एजुकेटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ओंकालेश्वर से चलने वाली गोरखपुर और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को रास्ते के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यह ट्रेन 8 मई को गोरखपुर पहुंचेगी। फिर बिहार के लिए रवाना होगी। अजय कुमार सिंह ने बताया कि ONGC लगातार जरूरतमंदों को दुग्ध और खाद्य सामग्री का प्रत्येक दिन वितरण कर रहा है।
Tags: ओंकारेश्वर
Related Posts






