बलिया : फीस नहीं बढ़ा सकेगा कोई भी स्कूल, देखें बीएसए का आदेश
By Purvanchal24
On
बलिया। वित्त विहीन मान्यता प्राप्त स्कूल (सभी बोर्ड/माध्यम) शुल्क वृद्धि नहीं कर सकेंगे। इस दिशा में शासन के निर्देश का हवाला देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने कक्षा एक 8वीं तक के समस्त वित्त विहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो को पत्र जारी किया है।
देखें आदेश
Tags: बलिया
Related Posts






