राघवेंद्र बने सलेमपुर लोस प्रभारी

राघवेंद्र बने सलेमपुर लोस प्रभारी

बांसडीह(बलिया)। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया। इस संबंध में अजय कुमार लल्लू चेयरमैन  व कोआर्डिनेटर लोकसभा चुनाव द्वारा भेजे गये पत्र से राघवेंद्र प्रताप सिंह को  प्रभारी बनाए जाने से  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा। इसकी सूचना मिलते ही राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने गांव हालपुर में बताया कि यह लोकसभा चुनाव अबकी बार देश मे परिवर्तन  का चुनाव है और सभी लोग सोनिया जी, राहुल गांधी और प्रियंका जी के तरफ अपना विश्वास भी जताएंगे ।सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र तो कांग्रेस की विश्वसनीय सीट है जिसे भी प्रत्याशी पार्टी घोषित करेगी हम सभी  मिलकर  विजयी बनाएंगे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार सिंह

Related Posts