बलिया : सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत, चार घायल




Ballia News : नरहीं क्षेत्र अंतर्गत सोहांव में ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को सड़क से हटवाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
गुरुवार की सुबह सवारी लेकर ई-रिक्शा लक्ष्मणपुर की तरफ जा रहा था। सोहांव चट्टी से पहले सामने से आ रहे ट्रेलर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार बिहार के पटना निवासी पंचम सिंह (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पटना निवासी सुधीर कुमार (35), सुरेन्द्र कुमार (50), शैलेश सिंह (50) व राकेश प्रसाद (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाने के साथ ही पंचम सिंह के शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Posts
Post Comments



Comments