बलिया : Lockdown में शिक्षक दम्पती ने कुछ यूं मनाई Marriage Anniversary
By Bhola Prasad
On


बलिया। Lockdown में कब क्या कुछ नया हो जाय, कहना मुश्किल है। कही चेहरे पर मास्क लगाकर बिना बैंड बाजे की शादी हो रही है तो कही Birthday पर मास्क, गमछा व sanitizer बांटे जा रहे है। इस बीच, शनिवार को बलिया में एक शिक्षक दम्पती ने अपनी शादी की 16वीं Anniversary पर कुछ नया करने की कोशिश की।
शिक्षा क्षेत्र सोहांव तैनात प्रधानाध्यापक अम्बरीश तिवारी 'महादेव' ने बताया कि अपनी Marriage Anniversary पर हमेशा कुछ 'खास' प्लान पर काम करते रहे है। इस बार Lockdown की वजह से इस बार कोई प्लान नहीं बना सका। फिर जीवन संगिनी विभा से बात कर मास्क तथा साबुन वितरण की योजना बनाया। इसके बाद जितने भी फल और सब्जी बेचने वाले मुहल्ले में आये, उनको एक मास्क व साबुन भेंट की। फिर शाम को अश्वगंधा, गुडहल तथा तुलसी का पौधा लगाकर मंगलमय जीवन की कामना की।
Tags: बलिया
Related Posts






Post Comments
Latest News

29 Nov 2023 13:57:37
बलिया : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के...
Comments