बलिया : मनरेगा मजदूरों को मिल सकेगा काम, यदि...

बलिया : मनरेगा मजदूरों को मिल सकेगा काम, यदि...


बैरिया, बलिया। काम न मिलने से परेशान क्षेत्र के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी व सीडीओ को पत्र भेजकर दुबेछपरा, इब्राहिमाबाद उपरवार व कोड़रहा नौबरार आदि स्थानों पर तत्काल शुरू होने वाले कटानरोधी कार्यों को मनरेगा मजदूरों से करवाने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि कटानरोधी कार्य होने के साथ-साथ मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होगा, किंतु उनके द्वारा यह भी आशंका व्यक्त की गई है बाढ़ विभाग के कार्यों में अब तक का इतिहास देखने से लगता है कि हर बार कटानरोधी कार्यों के नाम पर व्यापक लूट खसोट होता रहा है। मनरेगा से काम होने पर ऐसा संभव नहीं है। इसलिए संबंधित ठेकेदार व बाढ़ विभाग के अधिकारी शायद ही मनरेगा मजदूरों से काम करवाने को तैयार हो।

उल्लेखनीय है कि दुबेछपरा, दुबेछपरा, इब्राहिमाबाद नौबरार व नौरंगा में करोडों की लागत से कटानरोधी कार्य होना है। वहीं कोड़रहा नौबरार में यूपी-बिहार सीमा पर बन रहे तटबंध का कार्य भी रुका हुआ है। ये सभी कार्य मनरेगा के मजदूरों से कराया जाय तो लॉक डाउन के कारण महीनों से बेकार बैठे मनरेगा के मजदूरों को रोजगार मिलेगा और कटानरोधी कार्य भी बिना धांधली संपादित हो जाएगा। मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी व सीडीओ से इस संदर्भ में तत्काल उचित निर्देश बाढ़ विभाग को जारी करने की गुहार लगाई है।

शिव दयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा