बलिया : मनरेगा मजदूरों को मिल सकेगा काम, यदि...

बलिया : मनरेगा मजदूरों को मिल सकेगा काम, यदि...


बैरिया, बलिया। काम न मिलने से परेशान क्षेत्र के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी व सीडीओ को पत्र भेजकर दुबेछपरा, इब्राहिमाबाद उपरवार व कोड़रहा नौबरार आदि स्थानों पर तत्काल शुरू होने वाले कटानरोधी कार्यों को मनरेगा मजदूरों से करवाने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि कटानरोधी कार्य होने के साथ-साथ मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होगा, किंतु उनके द्वारा यह भी आशंका व्यक्त की गई है बाढ़ विभाग के कार्यों में अब तक का इतिहास देखने से लगता है कि हर बार कटानरोधी कार्यों के नाम पर व्यापक लूट खसोट होता रहा है। मनरेगा से काम होने पर ऐसा संभव नहीं है। इसलिए संबंधित ठेकेदार व बाढ़ विभाग के अधिकारी शायद ही मनरेगा मजदूरों से काम करवाने को तैयार हो।

उल्लेखनीय है कि दुबेछपरा, दुबेछपरा, इब्राहिमाबाद नौबरार व नौरंगा में करोडों की लागत से कटानरोधी कार्य होना है। वहीं कोड़रहा नौबरार में यूपी-बिहार सीमा पर बन रहे तटबंध का कार्य भी रुका हुआ है। ये सभी कार्य मनरेगा के मजदूरों से कराया जाय तो लॉक डाउन के कारण महीनों से बेकार बैठे मनरेगा के मजदूरों को रोजगार मिलेगा और कटानरोधी कार्य भी बिना धांधली संपादित हो जाएगा। मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी व सीडीओ से इस संदर्भ में तत्काल उचित निर्देश बाढ़ विभाग को जारी करने की गुहार लगाई है।

शिव दयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का बड़ा एक्शन... इस कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का बड़ा एक्शन... इस कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश
ग्रीनफील्ड एनएच-31 के 19 बिंदुओं की हुई समीक्षा, कार्य जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश किसानों के मुआवजे में देरी...
'अंधा युग' से संकल्प रंगोत्सव का आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई ऊंचाई
बलिया में 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मां-बेटे समेत तीन पर मुकदमा
इंसानियत अभी जिन्दा है : बीएसए बनें जरिया, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर पहुंचा बलिया का मुकेश
मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है... गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर दूसरी छात्रा को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO वायरल
इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 27 December का राशिफल