बलिया : मनरेगा मजदूरों को मिल सकेगा काम, यदि...
On




बैरिया, बलिया। काम न मिलने से परेशान क्षेत्र के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी व सीडीओ को पत्र भेजकर दुबेछपरा, इब्राहिमाबाद उपरवार व कोड़रहा नौबरार आदि स्थानों पर तत्काल शुरू होने वाले कटानरोधी कार्यों को मनरेगा मजदूरों से करवाने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि कटानरोधी कार्य होने के साथ-साथ मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होगा, किंतु उनके द्वारा यह भी आशंका व्यक्त की गई है बाढ़ विभाग के कार्यों में अब तक का इतिहास देखने से लगता है कि हर बार कटानरोधी कार्यों के नाम पर व्यापक लूट खसोट होता रहा है। मनरेगा से काम होने पर ऐसा संभव नहीं है। इसलिए संबंधित ठेकेदार व बाढ़ विभाग के अधिकारी शायद ही मनरेगा मजदूरों से काम करवाने को तैयार हो।
उल्लेखनीय है कि दुबेछपरा, दुबेछपरा, इब्राहिमाबाद नौबरार व नौरंगा में करोडों की लागत से कटानरोधी कार्य होना है। वहीं कोड़रहा नौबरार में यूपी-बिहार सीमा पर बन रहे तटबंध का कार्य भी रुका हुआ है। ये सभी कार्य मनरेगा के मजदूरों से कराया जाय तो लॉक डाउन के कारण महीनों से बेकार बैठे मनरेगा के मजदूरों को रोजगार मिलेगा और कटानरोधी कार्य भी बिना धांधली संपादित हो जाएगा। मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी व सीडीओ से इस संदर्भ में तत्काल उचित निर्देश बाढ़ विभाग को जारी करने की गुहार लगाई है।
शिव दयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Nov 2025 23:06:00
बलिया : तहसील बैरिया में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर...



Comments