तिरंगा ओढ़कर घर पहुंचा बागी बलिया का लाल : शहादत पर जनसैलाब के साथ प्रकृति भी रोई, देखें तस्वीरें

तिरंगा ओढ़कर घर पहुंचा बागी बलिया का लाल : शहादत पर जनसैलाब के साथ प्रकृति भी रोई, देखें तस्वीरें

Ballia News : देश की सेवा में समर्पित पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश वार्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद बीएसएफ जवान पवन सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, हजारों लोगों का हुजूम अपने लाल के दीदार को उमड़ पड़ा।

जिसको जहां जगह मिली, वहीं से अपने लाल की एक झलक पाने को बेचैन दिखा। कुछ छत पर तो कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गये। इस बीच, धरा से गगन तक 'जब तक सूरज चांद रहेगा-पवन सिंह तेरा नाम रहेगा', वंदे मातरम्, भारत माता की जय व पवन सिंह अमर रहे... इत्यादि नारा गूंजता रहा। 

यह भी पढ़े फेफना खेल महोत्सव : फुटबाल में रतसड़ और क्रिकेट में चवरी को खिताब, पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत 

IMG-20231118-WA0035

शहीद जवान का अंतिम संस्कार प्रधानपुर टोंस नदी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहां आठ वर्षीय पुत्र शौर्य प्रताप सिंह ने मुखाग्नि दी। इस वक्त न सिर्फ टोंस की लहरे ठहर गयी, बल्कि हवाए भी कुछ पल के लिए ठिठक गयी। हृदय को झकझोर देने वाले इस दृश्य को देख घाट पर मौजूद हजारों की आंखों का कोर भींग गया।

IMG-20231118-WA0032

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी पवन सिंह (37) पुत्र सुरेंद्र सिंह बीएसएफ में बतौर जवान तैनात थे। उनकी ड्यूटी जयंतीपुर बीओपी नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश वार्डर के कल्याणी जनपद अंतर्गत वनगांव में थी, जहां वे शहीद हो गये थे। शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे शहीद जवान का शव पहुंचते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। तिरंगे में लिपटे जवान के पार्थिव शरीर को आम जन के दर्शनार्थ दरवाजे के बाहर रखा गया, जहां जनसैलाब ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। 

IMG-20231118-WA0030

इससे पहले सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवकों ने तिरंगे के साथ बाइक जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, राजकीय सम्मान के साथ शहीद को गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक रामायण प्रसाद सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित की। देर सायं प्रधानपुर स्थित टोंस नदी के किनारे पार्थिव शरीर पहुंचा, जहां पर मातमी धून के बीच जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दी। 

IMG-20231118-WA0029

Post Comments

Comments

Latest News

घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठंड : अलाव का सहारा ले रहे लोग, बलिया में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे बच्चे घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठंड : अलाव का सहारा ले रहे लोग, बलिया में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे बच्चे
बलिया : घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने कंपकपी बढ़ा दी है।सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।...
Special Train : वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-प्रयागराज-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी
Ballia Education : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता के रूप में बलिया को मिली बड़ी उपलब्धि, खुशी की लहर
23 December Ka Rashifal : जानिएं, क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा और कई पुलिसकर्मी घायल
List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन