अरे ! बलिया में ऐसा

अरे ! बलिया में ऐसा

बैरिया, बलिया : गंगा पार स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। चिकित्सकों ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बताया जा नौरंगा गांव निवासी चंदन ठाकुर (28) पुत्र बब्बन ठाकुर बुधवार की देर शाम घर पर थे। इसी बीच, बदमाशों ने फोन कर बुलाया। चंदन कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल चंदन को तत्काल शाहपुर (बिहार) ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन चंदन को लेकर सीएचसी सोनबरसा पहुंचे। चिकित्सकों ने चंदन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बावत पूछे जाने पर बैरिया थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़े UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments