बलिया : इंजीनियरिंग का छात्र था रेल पुल से गिरा युवक, शव को सीने से लगाकर चूमने लगे पिता

बलिया : इंजीनियरिंग का छात्र था रेल पुल से गिरा युवक, शव को सीने से लगाकर चूमने लगे पिता


बैरिया, बलिया। गुरुवार की सुबह मांझी रेल पुल से गिरकर सरयू में डूबे युवक का शव शुक्रवार को रामघाट के समीप उतरा कर बहने लगा। शव को बहता देख मछुआरों ने उसे नदी से बाहर निकाला। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उपस्थित भीड़ से शिनाख्त कराने की कोशिश की, जिस पर सफलता भी मिली। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी दिलीप सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह (25) है।

बताया जा रहा है कि रेल पुल पर सैर सपाटा के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया था। मछुआरों ने उसे बचाने का असफल प्रयास भी किया था। शव की बरामदगी के बाद नदी में गिरे ब्यक्ति के अप्रवासी होने की चर्चा पर विराम लग गया। मृतक मप्र के इंदौर एमआईटी में इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर का छात्र था। कोरोना वायरस संक्रमण पर लॉक डाउन से पहले ही वह घर आया था, तब से घर पर ही था।


मृतक के पिता खाद बीज ब्यवसाई दिलीप सिंह ने कर्ज लेकर बेटे का इंजीनियरिंग में एडमिशन कराया था। शव मिलने के बाद पिता के अलावा मृतक के छोटे भाई अविनाश का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता ने बताया कि बेटों के लिये उन्होंने हाल ही में एक दुधारू गाय खरीदी थी। दो बहनों में बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। 


मांझी बिहार प्रशासन के निर्देश पर शव की बरामदगी के लिए समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोरों का दल दो दिनों से नाव के सहारे खोजबीन के प्रयास में जुटा था। मौके पर मांझी के सीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा, एसआई दरोगा जितेंद्र सिंह, रिविलगंज के सीओ प्रदीप सिन्हा तथा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के अलावा मुहम्मद परसा पंचायत के मुखिया पति बुलबुल मिश्रा, पूर्व मुखिया गणेश मिश्रा तथा बेबी सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। मांझी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद
बलिया : साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प के 20वें  वर्षगांठ पर बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह संकल्प...
सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर
प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड
Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की धूम
Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें