एक दिन में अनुपस्थित मिले 18 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, Ballia BSA ने लिया बड़ा एक्शन
On



Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा 10 अक्टूबर को किये गये निरीक्षण में 18 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसमें दो हेडमास्टर, 8 सहायक अध्यापक, पांच शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक शामिल है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया है।
बीएसए के हवाले से डीसी (MIS) सौरभ गुप्ता ने बताया कि बलिया के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 18 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बताया कि अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक के वेतन/मानेदय कटौती का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। वहीं, साक्ष्यमय स्पष्टीकरण न मिलने की दशा में सम्बंधित के विरूद्ध विभागीय नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही संभव है।


Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar basic education department Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia BSA took big action Purvanchal24 news Purvanchal News Teacher 18 teachers Shikshamitra and instructors found absent in 1 day

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Sep 2025 22:56:58
जीवित्पुत्रिका व्रत का संबंध जीमूतवाहन नामक राजकुमार से है, जिन्होंने नाग जाति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर...
Comments