वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरा हुनर का जलवा
By Bhola Prasad
On


बैरिया/ बलिया। रेवती शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपालनगर टांरी ने वार्षिकोत्सव व परीक्षाफल वितरण समारोह के दौरान बेसिक शिक्षा की बदलती तस्वीर का उदाहरण पेश किया है।बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह का मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रेवती अवधेश कुमार राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेशकर उपस्थित दर्शकों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
खंडशिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा का महत्व ऊंचे पायदान पर है,अगर शिक्षा का नींव मजबूत होगा तो उच्च स्तर का शिक्षा में कोई दिक्कत नहीं होगी।ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने कहा कि अगर अभिभावक अपने बच्चो पर अल्प ध्यान भी दे तो प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की निजी विद्यालयों के छात्रों से अव्वल दर्जा प्राप्त कर सकते है।वही विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा शैक्षिक महत्व को जनसाधारण में जागरूकता के साथ फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व स्थानीय परंपराओं को जोड़ते हुए कार्यक्रमों का हर्षोल्लास के साथ मंच द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर ब्लाक क्षेत्र के अधिकारी, शिक्षक व काफी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुधीर सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts






Post Comments
Latest News

08 Dec 2023 20:17:13
बलिया। शिक्षण कार्य की बजाय कक्षा कक्ष के बाहर बैठकर मोबाइल चलाना सहायक अध्यापक रामजी चौबे को मंहगा पड़ गया...
Comments