अरे ! बालिया में ऐसा




हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी सब्जी बाजार में स्थित किराने की दुकान में चोरों ने बुधवार की रात चोरी के बाद दुकान में आग लगा दी। घटना की जानकारी दुकानदार को तब हूई, जब लोगों ने दुकान से निकलते धुआँ देखकर सूचना दिया।घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि महेंद्र किराना स्टोर के दुकानदार महेंद्र प्रसाद रोज की भाँति दुकान बन्द कर अपने कर्मचारियों के साथ घर चले गये। रात में चोरो ने दुकान के करकट का नट वोल्ट खोलकर साबुन, क्रीम, तेल, काजू, किसमिस, बादाम जैसे महँगे सामानो के साथ साथ लगभग सात हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जाते जाते चोरो ने दुकान में आग भी लगा दिया। इससे लगभग 80 से 85 हजार का नुकसान दुकानदार द्वारा बताया जा रहा है। घटना की सूचना अज्ञात चोरो के विरुद्ध हल्दी थाने को दी गयी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एके भारद्वाज

Related Posts
Post Comments



Comments