बलिया के 15 स्कूलों पर मंडराया खतरा, देखें लिस्ट

बलिया के 15 स्कूलों पर मंडराया खतरा, देखें लिस्ट

Ballia News : माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर जिओ लोकेशन अपडेट नहीं करने वाले 15 विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण व कोड लाॅक करने की संस्तुति जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेजे पत्र में डीआईओएस ने लिखा है कि परिषद के निर्देश के क्रम में एपीके युक्त मोबाइल एप पर विद्यालय की फोटो के साथ विद्यालय परिसर से जिओ लोकेशन अपडेट करने के लिए बार-बार निर्देश के बाद भी 15 वित्तविहीन स्कूलों ने अपडेशन कार्य नहीं किया। 

इन विद्यालयों में एमएएसपीएच एसएससी बालीपुर चैनपुर, महाराजी देवी एसएसएस नगरा, सीएसबीएचएसएस कुशहा रसीदपुर, शांति बालिका शिक्षा निकेतन जाम, पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सतनीसराय, एसएनएम गर्ल्स इंटर कालेज कोटवां नारायनपुर, आरडीबीएचएसएसटी नगर टोला फकरू राय, डॉ राम मनोहर लोहिया कौशल्या सरस्वती देवी गर्ल्स हाईस्कूल शाहपुर, आरएनएचएसएस मझौवा जजौली, चौधरी राम सारीख देवेंद्र इंटर कॉलेज महरी, एसआरजे उमावि सीयर बेल्थरारोड, संत जेआर उच्च माध्यमिक विद्यालय डफलपुरा पतोई, बाबू नाथाराम प्रजापति एचएसएस बीबीपुर महरी, सूर्यभान इंटर कॉलेज भीटहा गोपालपुर क्रीड़ीहरापुर व एसएसपीजी बालिका विद्यालय टीकादेवरी नगपुरा शामिल है। 

राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को संबंधित विद्यालयों पर भेज कर विद्यालयों का फोटोयुक्त जियो लोकेशन अपडेट करने का प्रयास किया गया लेकिन यह विद्यालय अनवरत बंद पाए गए तथा संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की अनुपलब्धता रही जिससे कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका। इन विद्यालयों में परिषद की वेबसाइट पर कक्षा 9 व 11 में एक भी छात्र का नामांकन नहीं कराया गया है। ऐसी ऐसी स्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिनियम में दिए गए व्यवस्थाओं का अनुसार उपरोक्त 15 विद्यालयों के विरुद्ध बार-बार निर्देशों की अवहेलना करना, छात्र नामांकन शून्य होने व मान्यता के शर्तों की अवहेलना के दृष्टिगत मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने की संस्कृति प्रदान की जाती है। वेबसाइट पर उपरोक्त विद्यालय कोड को लॉक करने की संस्तुति की जाती है।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता Ballia पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता
बलिया : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में पकड़ी थाना पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र यादव...
बलिया समेत सात जनपदों के बदले सीएमओ, देखें Transfer List
शराब भट्ठी मार्ग पर बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार
आपरेशन मुस्कान से मुस्कुराये किशोर के घरवाले, बोले - Thanks बलिया पुलिस
'वकील साहब' की स्मृति में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन
बलिया की बड़ी खबर : सचिवों और प्रधानों ने खोला बीडीओ के खिलाफ मोर्चा, लगाया यह आरोप
एक्शन में बलिया डीएम, जिला पंचायती राज अधिकारी, DPO, आईटीआई के प्रधानाचार्य और एलडीएम को शो काॅज नोटिस