Ballia DIOS ने कंपोजिट विद्यालय समेत आधा दर्जन स्कूलों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस

Ballia DIOS ने कंपोजिट विद्यालय समेत आधा दर्जन स्कूलों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस

Ballia News : जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने शुक्रवार को आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रधानाचार्य समेत आठ अध्यापक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों से DIOS ने एक सप्ताह के अंदर स्प्ष्टीकरण तलब किया है।

ये भी पढ़ें : बलिया में रिटायर्ड शिक्षिका की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

DIOS की ओर से जारी निरीक्षण आख्या के अनुसार बजरंग संस्कृत आदर्श महाविद्यालय, दादर और बजरंग आदर्श संस्कृत उ.मा. विद्यालय दादर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में ताला लगा मिला। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस ने दोनों प्रधानाचार्याें समेत सभी शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध कर कार्यालय में तलब किया। इसके उपरांत डीआईओएस राजकीय उ.मा. विद्यालय एकईल पहुंचे, जहां तीन शिक्षिकाएं अवकाश पर मिली। डीआईओएस ने लिपिक उमेश यादव को निर्देशित किया कि तीन कार्य दिवस में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े 1 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे

जिला विद्यालय निरीक्षक कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल, एकईल पहुंचे, जहां एक शिक्षक अवकाश पर थे और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। इसके उपरांत डीआईओएस वंशी बाजार इंटर कॉलेज वंशीबाजार पहुंचे, जहां पांच अध्यापक अनुपस्थित मिलें। इनमें से तीन आकस्मिक अवकाश पर थे। जबकि एक के जेल में निरुद्ध होने की जानकारी मिली। इसके अलावा एक अध्यापक सव्य सांची कृष्णन निगम के लगातार अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े Ballia News : बहन को फंदे पर लटका देख चीखने-चिल्लाने लगा भाई

इसके उपरांत डीआईओएस ने श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरारोड और जीएमएएम इंटर कॉलेज, बेल्थरारोड का निरीक्षण किया, जहां प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षकों का अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया जाए। इस दौरान छात्रों को दीक्षा एप्प, स्वीफ्ट चैट बोर्ड, पंख पोर्टल और इन्सपायर अवार्ड की जानकारी दी गई तथा नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य को विद्यालय में विगत पांच वर्षो में छात्रों से प्राप्त किए गए शुल्क का विवरण संबंधित बैंक खाते के साथ तीन कार्य दिवस में कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से
बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग परिसर में गायत्री माता प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ...
बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिला 50 लाख
29 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में भीषण Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सहायक अध्यापक की दर्दनाक मौत
बलिया में महिला की मौत... अंतिम संस्कार को लेकर विवाद
बलिया में पिकअप बनी काल, कुचलकर मासूम बच्चे की दर्दनाक  मौत
रूप-अरूप और मां मुझे टैगोर बना दे के नाम रहा संकल्प रंगोत्सव का दूसरा दिन