प्रधान प्रतिनिधि के 'कमेंट' से गाँव में तनाव
On




बैरिया /बलिया । दोकटी थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा फेसबुक पर सवर्णों के विरोध में अभद्र पोस्ट को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पोस्ट को पढ़ते ही सवर्ण ग्रामीण गांव में ढोल बजावा एक जगह पर इकट्ठे होकर विरोध के लिए रणनीति बनाने लगे।सूचना पर एस एच ओ दोकटी दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंच कर लोगो से बात की ।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा की गई अभद्र टिप्पड़ी पर कार्यवाही की मांग की, साथ मे एस एच ओ को तहरीर दिया।एस एच ओ ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया।उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि मेरे द्वारा किसी तरह का कोई अभद्र टिप्पड़ी पोस्ट नही किया गया है।इस संदर्भ में एस एच ओ दोकटी दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर ली गयी है।जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
रिपोर्ट, सुधीर सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
04 Dec 2025 13:18:17
बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां !...



Comments