बलिया : स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट, मचा हड़कम्प ; जांच में जुटी पुलिस
On



सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर सोमवार की सुबह स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने व बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभारी चिकित्सक ने सिकदरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि देवकली निवासी एक व्यक्ति (नामजद) सोमवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी के प्रांगण में आया। सरकारी रजिस्टर मांगने लगा। कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर सरकारी रजिस्टर को फाड़ दिया। वही जाते-जाते जान से मारने की धमकी तक दिया।
Look at this : बलिया : IAS अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्व में समय का सदुपयोग करेंगे बाहर से आए श्रमिक
Look at this : बलिया : IAS अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्व में समय का सदुपयोग करेंगे बाहर से आए श्रमिक
बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जहां चिकित्सकों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बैगर दूसरों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से की जा रही है। वहीं इस तरह की घटना से हम लोग काफी आहत है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाए। प्रार्थना पत्र देते समय अनिता राय, चंदन कुमार, डॉ एस रंजन, बृजेश कुमार राय आदि कर्मचारी मौजूद रहे। चिकित्सकों द्वारा उच्चाधिकारियों को भी लिखित रूप से सूचना दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रमेश जायसवाल
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Nov 2025 23:42:45
बलिया : वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय का निधन हो गया। वे जनपद के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके...



Comments