AIOCD के महासचिव ने बलिया के दवा कारोबारियों को दिया यह सुझाव, ताकि...
By Purvanchal24
On
बलिया। AIOCD के राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल ने वाराणसी में एक दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि शासन-प्रशासन के निर्देशों का सभी दवा कारोबारी पालन करें, इस दिशा में BCDA जिलाध्यक्ष आनंद सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सक्रियता दिखावें।
उन्होंने कहा है कि हम सभी दवा विक्रेता तमाम ख़तरों के बाद आज जन स्वास्थ्य रक्षक बनकर मानवता की सेवा कर रहे है। लेकिन यह बहुत जरुरी हैं कि सभी सतर्क भी रहे, क्योंकि जान है तो जहान है। ऐसे में बलिया का जो भी दवा दुकानदार सप्तसागर मंडी से दवा की खरीद-फरोख्त किया हो, वह खुद के साथ अपने परिवार को क्वारंटाइन कर लें। इसकी सूचना स्वतः जिला प्रशासन को दें, ताकि प्रशासन को इस दिशा में समय रहते सुरक्षात्मक उपाय करने में सहयोग मिले। आपकी सतर्कता से न सिर्फ आप, बल्कि घर-परिवार के साथ ही आपका जिला भी इस संक्रमण से दूर रहेगा।
Tags: नई दिल्ली
Related Posts






