बलिया : यमराज बनकर दौड़ा ट्रक, युवक की मौत ; अधिवक्ता और मैनेजर गंभीर
By Purvanchal24
On
हल्दी, बलिया। NH-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के गहलौत बस्ती-पेट्रोल पम्प के मध्य ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये। घायलों को थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय सीएचसी सोनवानी ले गये, जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी देखें :बलिया : निकले थे दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने, घर पहुंचे तो मचा कोहराम
यह भी देखें :बलिया : निकले थे दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने, घर पहुंचे तो मचा कोहराम
भरसौता निवासी देवेन्द्र गुप्ता (42), Advocate अवधेश सिंह उर्फ पिन्टू (38), कंचनदेव सिंह (65) तथा खादी आश्रम भरसौता के मैनेजर अवधेश शर्मा (55) रविवार की सुबह टहलने निकले थे। इसी बीच बलिया से बैरिया की ओर जा रही ट्रक ने झ्न्हें चपेट में ले लिया। इससे देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने घायलों को CHC सोनवानी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने Advocate अवधेश सिंह उर्फ पिन्टू व खादी आश्रम भरसौता के मैनेजर अवधेश शर्मा को बलिया रेफर कर दिया।
आतीश उपाध्याय
Tags: बलिआ
Related Posts






