11 से 17 जून तक निरस्त रहेंगी वाराणासी-छपरा-बलिया रूट की ये ट्रेनें

11 से 17 जून तक निरस्त रहेंगी वाराणासी-छपरा-बलिया रूट की ये ट्रेनें

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट स्टेशनों के मध्य नई लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉकिंग/नान इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण
-छपरा से 11 से 17 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 
-औंड़िहार से 11 से 17 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-बलिया से 15 से 17 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-प्रयागराज रामबाग से 15 से 17 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-छपरा से 15 से 17 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-वाराणसी सिटी से 15 से 17 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
-छपरा से 10 जून, 2023 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार के स्थान पर बलिया़ में यात्रा समाप्त करेगी। 

नियंत्रण
-बरौनी से 15 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस पूर्व-मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

मार्ग परिवर्तन
-नाहरलगुन से 10 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा ग्रामीण-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

28 September 2023 : जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल 28 September 2023 : जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी के साथ चने की दाल, पीले वस्‍त्र और बेसन...
DPRO और खान निरीक्षक के खिलाफ बलिया DM की बड़ी कार्रवाई
Ballia पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता
बलिया समेत सात जनपदों के बदले सीएमओ, देखें Transfer List
शराब भट्ठी मार्ग पर बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार
आपरेशन मुस्कान से मुस्कुराये किशोर के घरवाले, बोले - Thanks बलिया पुलिस
'वकील साहब' की स्मृति में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन