बलिया : Road Accident में पिता की मौत, बेटा समेत दो घायल

बलिया : Road Accident में पिता की मौत, बेटा समेत दो घायल


बिल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बिल्थरारोड के वार्ड नम्बर 6 निवासी एक पेंट दुकानदार की मौत जहां सड़क हादसे में हो गयी, वही उसका पुत्र और टेम्पू चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें : बलिया : खेत में मिला किशोर का शव, पिता ने सीने से लगा लिया बेटे का शव

बता दें कि रामजन्म मद्धेशिया (86) इलाज कराने के लिए टेम्पू से मऊ गये थे। लौटते समय भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव के पास शुक्रवार की रात टेम्पू अचानक पलट गया। इससे रामजन्म मद्धेशिया की मौत हो गयी, जबकि उनका पुत्र अनिल मद्धेशिया तथा टेम्पू चालक विनोद मद्धेशिया घायल हो गये। घटना से ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार का ढ़ांढस नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, अमित जायसवाल,  अरुण, ईश्वर शरण, विजय चौरसिया, जितेंद्र मद्धेशिया ने बंधाया।

Related Posts