
छात्राओं संग अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक पर लगा पास्को एक्ट
By Bhola Prasad
On


बलिया। बैरिया शिक्षा क्षेत्र के चकिया प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले सहायक अध्यापक के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने पास्को एक्ट शहीद भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बैरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकिया नंबर दो पर शिक्षक ने कक्षा चार व पांच में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के साथ अश्लील हरकत करता रहा ।घटना के विरोध में स्कूल पहुंच गांव के अभिभावकों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच करने का आदेश खण्ड शिक्षा बैरिया अधिकारी हेमन्त मिश्र को दिये था।जांचोपरांत शिक्षक के दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।वहीं मंगलवार को एक छात्रा के पिता मुहम्मद हुसैन की तहरीर पर बैरिया थाने में संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर धारा-354,354(क) लोक सेवा नियम के तहत धारा 9, 10, 11, 12 पाक्सो एक्ट, आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षक तलाश कर रही है ।
By-Ajit Ojha
बैरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकिया नंबर दो पर शिक्षक ने कक्षा चार व पांच में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के साथ अश्लील हरकत करता रहा ।घटना के विरोध में स्कूल पहुंच गांव के अभिभावकों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच करने का आदेश खण्ड शिक्षा बैरिया अधिकारी हेमन्त मिश्र को दिये था।जांचोपरांत शिक्षक के दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।वहीं मंगलवार को एक छात्रा के पिता मुहम्मद हुसैन की तहरीर पर बैरिया थाने में संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर धारा-354,354(क) लोक सेवा नियम के तहत धारा 9, 10, 11, 12 पाक्सो एक्ट, आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षक तलाश कर रही है ।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News

29 Sep 2023 23:12:32
वाराणसी : पंजाब में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन तथा शार्ट टर्मिनेशन...






Comments