बलिया के इस क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे DM-SP, फिर...
By Purvanchal24
On
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई बनाए रखने पर चर्चा की। सभी ने वहां की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रहने-खाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। फिर भी अगर कभी कोई दिक्कत हो तो अवगत कराएं।
इससे पहले डीएम-एसपी ने सदर तहसील में बने सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि यहां साफ-सफाई लगातार बनी रहे। भोजन बनाने वाले लोगों के पास सुरक्षा के कीट हमेशा मौजूद रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार जया सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे।
Tags: बलिया
Related Posts






