सुबह का डोज : नहीं रोक पायेंगे अपनी हंसी
By Purvanchal24
On
इंसान को सेहतमंद रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। ऐसे में हम सभी को नियमित रूप से हंसना चाहिए। हम सुबह-शाम हंसने की आदत डाल ले तो शायद कोई भी बीमारी हमारे पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे।
गर्मी का कहर शुरू।
एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी।
राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है, अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई।
राहगीर बेचारा अब कौमा मे है।
गणित की क्लास चल रही थी।
टीचर ने पूछा : 1000 किलो बराबर एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू : जी सर... टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं...।
Tags:
Related Posts






