बलिया : 150 गांवों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त, मचा त्राहिमाम्
On



बैरिया, बलिया। क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पिछले पांच दिनों से पूरी तरह ठप होने के कारण उपभोक्ताओं में त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रति कत्तई गंभीर नहीं दिख रहे हैं। फलस्वरूप कोरोना संक्रमण में लागू लॉक डाउन के चलते अपने घरों में रह रहे लोग काफी परेशान हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को तेज आंधी के साथ हुई बरसात के बाद जगह-जगह तार-खंभे टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी, जो समाचार लिखे जाने तक ठप्प है। न तो मौके पर एसडीओ आ रहे हैं, न ही अधिशासी अभियंता। लोकधाम ठेकहां के जेई छुट्टी पर चल रहे हैं।
ऐसे में यहां के विद्युत उपकेंद्र बैरिया ग्रामीण, विद्युत उपकेंद्र ठेकहां व विद्युत उपकेंद्र जयप्रकाशनगर की विद्युत आपूर्ति ठप है, जबकि विद्युत उपकेंद्र नगर बैरिया द्वारा रानीगंज, बैरिया व आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। लगभग 150 गांवों में विद्युत आपूर्ति का ठप होना लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इस बाबत पूछने पर कि कब तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी, यह बताने को कोई तैयार नहीं है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Sep 2025 23:08:20
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एकइल चट्टी पर एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। लगभग...
Comments