डीएसओ ने कोटेदारों को चेताया, वितरण में करें सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई

डीएसओ ने कोटेदारों को चेताया, वितरण में करें सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई

बैरिया /बलिया।स्थानीय तहसील के सभागर में जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय की अध्यक्षता में सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदारों की बैठक हुई, जिसमें दुकानदारों के खिलाफ जारी नोटिस का मुद्दा छाया रहा।दुकानदारों ने नोटिस निरस्त करने की मांग की जिसपर जिलापूर्ति अधिकारी ने नोटिस पर करवाई करने से एक सप्ताह की रोक लगा दिया। कहा कि एक सप्ताह में सीडिंग कराने व राशन कार्ड को आधार से जोड़ कर वितरण में सुधार करें,अन्यथा की स्थिति में उक्त जारी नोटिस के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि ई पास से अंगूठा न लेने पर दो दिन के अंतराल में तीन बार कोशिश करें, इसके बाद भी अंगूठा न ले तो ही प्राक्सी का इस्तेमाल करें।कहा कि प्राक्सी से राशन देते समय,आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व बैंक पासबुक में से किसी एक का छाया प्रति रजिस्टर में संलग्न करें।जिलापूर्ति अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सीडिंग न कराने व आधार न फीडिंग कराने के मामले में मेरा जिला नीचे से तीसरे स्तर पर है,पूरे जनपद में सिर्फ अन्यत्योदय 2400 कार्ड का आधार फीडिंग नही हुआ है,उसमे से बैरिया 375 कार्ड,मुरलीछपरा 350 व रेवती ब्लाक में 225 अन्यत्योदय कार्डो का आधार फीड नही है।कहा कि अन्यत्योदय कार्डो में घालमेल रोकने के लिए सभी कार्डधारकों का फार्म भरवाए।जिलापूर्ति अधिकारी ने साफ किया कि बहुत सारे कार्ड में वल्दियत नही है उनका वल्दियत ठीक कराए,वही सैकड़ो कार्ड एक यूनिट का है जांचोपरांत ऐसी कार्डो को काट दिया जाएगा।

उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने 50 प्रतिशत से ऊपर प्राक्सी नियम के तहत खाद्यान्न वितरण पर नाराजगी जाहिर किया,कहा कि दुकानदारों की शिकायत मेरे पास नही आनी चाहिए,राशन पारदर्शी तरीके से कार्डधारकों को मिलना चाहिए।वही दुकानदारों ने भी अपनी समस्याओं को बारीकी से रखा।दुकानदारों की समस्याओं पर पूर्ति निरीक्षक दुर्गानन्द यादव ने कहा कि सही कार्यो को तीन दिन के अन्दर पूरा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।उक्त मौके पर लिपिक धनेश यादव,कोटेदार संघ अध्यक्ष रामजी तिवारी,शिवनाथ सिंह,मुन्ना प्रसाद,अनिल पाण्डेय,पवन सिंह,धर्मेन्द्र पासवान,धाजाधारी सिंह सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट सुधीर सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषपराक्रमी बने रहेंगे। व्यावसायिक सफलता मिलेगी। धनार्जन होगा। अपनों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी...
Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक
बेटे अब्दुल्ला को लेकर अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!
Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता