डीएसओ ने कोटेदारों को चेताया, वितरण में करें सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई

डीएसओ ने कोटेदारों को चेताया, वितरण में करें सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई

बैरिया /बलिया।स्थानीय तहसील के सभागर में जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय की अध्यक्षता में सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदारों की बैठक हुई, जिसमें दुकानदारों के खिलाफ जारी नोटिस का मुद्दा छाया रहा।दुकानदारों ने नोटिस निरस्त करने की मांग की जिसपर जिलापूर्ति अधिकारी ने नोटिस पर करवाई करने से एक सप्ताह की रोक लगा दिया। कहा कि एक सप्ताह में सीडिंग कराने व राशन कार्ड को आधार से जोड़ कर वितरण में सुधार करें,अन्यथा की स्थिति में उक्त जारी नोटिस के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि ई पास से अंगूठा न लेने पर दो दिन के अंतराल में तीन बार कोशिश करें, इसके बाद भी अंगूठा न ले तो ही प्राक्सी का इस्तेमाल करें।कहा कि प्राक्सी से राशन देते समय,आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व बैंक पासबुक में से किसी एक का छाया प्रति रजिस्टर में संलग्न करें।जिलापूर्ति अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सीडिंग न कराने व आधार न फीडिंग कराने के मामले में मेरा जिला नीचे से तीसरे स्तर पर है,पूरे जनपद में सिर्फ अन्यत्योदय 2400 कार्ड का आधार फीडिंग नही हुआ है,उसमे से बैरिया 375 कार्ड,मुरलीछपरा 350 व रेवती ब्लाक में 225 अन्यत्योदय कार्डो का आधार फीड नही है।कहा कि अन्यत्योदय कार्डो में घालमेल रोकने के लिए सभी कार्डधारकों का फार्म भरवाए।जिलापूर्ति अधिकारी ने साफ किया कि बहुत सारे कार्ड में वल्दियत नही है उनका वल्दियत ठीक कराए,वही सैकड़ो कार्ड एक यूनिट का है जांचोपरांत ऐसी कार्डो को काट दिया जाएगा।

उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने 50 प्रतिशत से ऊपर प्राक्सी नियम के तहत खाद्यान्न वितरण पर नाराजगी जाहिर किया,कहा कि दुकानदारों की शिकायत मेरे पास नही आनी चाहिए,राशन पारदर्शी तरीके से कार्डधारकों को मिलना चाहिए।वही दुकानदारों ने भी अपनी समस्याओं को बारीकी से रखा।दुकानदारों की समस्याओं पर पूर्ति निरीक्षक दुर्गानन्द यादव ने कहा कि सही कार्यो को तीन दिन के अन्दर पूरा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।उक्त मौके पर लिपिक धनेश यादव,कोटेदार संघ अध्यक्ष रामजी तिवारी,शिवनाथ सिंह,मुन्ना प्रसाद,अनिल पाण्डेय,पवन सिंह,धर्मेन्द्र पासवान,धाजाधारी सिंह सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट सुधीर सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज