जौनपुर से पैदल ही बलिया पहुंचा युवक, जानें इसका दर्द
On



बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लॉकडाउन ने कईयों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोई सड़क तो कोई रेल मार्ग से पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा है। इसी क्रम में बुधवार की शाम एक युवक जौनपुर से पैदल चलकर कदमचौराहा (बलिया) पहुंचा। पीठ पर बैग देख, उससे पूछने पर पता चला कि वह सीतामढ़ी (बिहार) जायेगा।
सीतामढ़ी जनपद के रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िया लालपुर गांव निवासी विक्कू कुमार (21) पुत्र सुमन महत्तो ने बताया कि वह जौनपुर में इलेक्ट्रिक दुकान पर काम करता था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया। फिर खाना-पानी तक की दिक्कत होने लगी। इसलिए पैदल ही गांव के लिए चल दिया। मऊ में रूका, फिर 20 अप्रैल को वहां से चला हूं।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Jan 2026 12:22:15
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुखपुरा में गांव के बाहर स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से चोरों द्वारा मंदिर...



Comments