खेत में काम कर रहा था युवक, 'काल' बनकर पहुंचा वनसुअरा

खेत में काम कर रहा था युवक, 'काल' बनकर पहुंचा वनसुअरा


गाजीपुर। मरदह थाना अंतर्गत स्थित पंडिता गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे मंजीत यादव (18) पुत्र अवधेश यादव को वन सुअर ने हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए मऊ स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।


वनसुअरा ने सिवान में पंडिता गांव निवासी रामपत यादव (60), प्रिंस यादव (20) एवं नोनरा गांव निवासी सन्दीप पासी (16), खटाई पासी (20), गुलशन पासी (14) को भी जख्मी कर दिया है। सभी घायलों का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया। सभी घायलों की हालत सामान्य है। आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने सिवान में आदमखोर सुअरे को घेर कर मार डाला। वनसुवरे के हमले में मृत मंजीत यादव के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Posts