
गैस एजेंसी संचलाक ने PM & CM आपदा राहत कोष में भेजा 51-51 हजार
By Bhola Prasad
On


बिल्थरारोड, बलिया। covid19 महामारी की रोकथाम और उपचार के लिए ओम गैस एजेंसी के मालिक ओम प्रकाश सर्राफ ने अपने निजी फंड से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में में 51-51 हजार रुपये का सहयोग राशि भेजा है।
इससे इतर ओम प्रकाश सर्राफ ने बुधवार को एजेंसी की ओर से 250 गरीब असहाय लोगो में राशन सामग्री वितरित किया। पैकेट में चावल, आटा, दाल, तेल, मसाला, साबुन और दैनिक उपयोगी के जरूरी सामान थे। उन्होंने कहा कि लोग अपने घर में रहे और लाक डाउन का पालन करें। इस वैश्विक महामारी में एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए। आगे भी जरूरत पड़ी तो मैं सदैव तैयार रहूंगा। दीपक, किशन, आदिल मौजूद रहे।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News

30 Sep 2023 00:45:35
पुत्राभावे वधु कूर्यात, भार्याभावे च सोदन:। शिष्यों वा ब्राह्म्ण: सपिण्डो वा समाचरेत।। ज्येष्ठस्य वा कनिष्ठस्य भ्रातृ: पुत्रश्च: पौत्रके। श्राध्यामात्रदिकम कार्य...






Comments