कोरोना : गाजीपुर को मिला Good News
On



गाजीपुर। जनपद के पहले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह वाराणसी से जनपद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल गंगा पुल पर क्वारंटाइन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या ने बताया कि गाजीपुर में तीन जमाती और उनके संपर्क में आए दो अन्य का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। इन लोगों को पहले मोहम्दाबाद के लेवल वन के हॉस्पिटल में रखा गया। बाद में शासन से मिले निर्देश के क्रम में इन सभी लोगों को वाराणसी मंडलीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। इन सभी लोगों का इलाज चल रहा था और इलाज के बाद आज इनक पांचों लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इन सभी लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से गाजीपुर लाया जा रहा है। जिन्हें हमीद सेतु के पास स्थित शम्मे गौसिया हॉस्पिटल में कोरेन टाइन किया जाएगा।
Tags: गाजीपुर

Related Posts
Post Comments

Latest News
30 Dec 2025 22:34:30
बलिया : बेटियां बोझ नहीं, बल्कि खुशियों, सम्मान और भविष्य का आधार होती हैं। वह घर में लक्ष्मी के समान...



Comments