बलिया : क्रिकेटरों पर चला डंडा, 45 वाहनों का चालान
On



बिल्थरारोड, बलिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर उभांव थाना क्षेत्र में लाक डाउन का और कड़ाई से पालन शुरु हो गया है। उभांव थाने के उप निरीक्षक रामसिंह यादव ने थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार को दिन में क्रिकेट खेलते हुए युवकों को दौड़ा लिया। वहां से पुलिस ने चार बाइक भी बरामद किया। पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर चार नामजद समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ धारा 188/269 आईपीसी एवं महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा है कि लाक डाउन का उलंघन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि लाकडाउन का पालन करें।
45 वाहनों का चालान
लाक डाउन का पालन कराने के साथ मास्क लगाकर न चलने वालों को उभांव पुलिस ने सावधान किया है। सोमवार को बिल्थरारोड नगर सहित चौकिया, फरसाटार व मालीपुर में सघन चेकिंग के दौरान कुल 45 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया, जिसमें 8100 रुपये राजकोष में बतौर नगद सम्मन शुल्क के रूप में जमा कराया। सोमवार को पुलिस काफी एक्शन में दिखी। उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि घर से बाहर निकल कर अनावश्यक भ्रमण करने व मास्क न लगाकर चलने वालों को खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Jan 2026 16:57:30
बलिया : शहर से सटे संवरूबांध स्थित Radhakrishna Academy में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति...




Comments