पांच लाख की हीरोइन के साथ दो गिरफ्तार
On




बलिया। थाना चितबडागांव द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 पुडिया (09 ग्राम) नशीली हेरोइन (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सन्दिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के निर्देश पर 07 अप्रैल को उ0नि0 अमरजीत यादव को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन चितबडागांव के सामने स्थित मदारी शहीद बाबा के स्थान के पास 03 व्यक्ति खड़े हैं उनके पास हेरोइन की पुडिया है जिनको वे लोग आने जाने वाले लोगों को बेच रहें हैं।
इस सूचना पर उ0नि0 अमरजीत यादव मय हमराह द्वारा मौके पर पहुँच कर धीरज उर्फ शेरु सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वार्ड नं0-8 इंदिरानगर थाना चितबडागांव व दिलीप पाण्डेय उर्फ गगन पाण्डेय पुत्र ब्रम्हदेव पाण्डेय निवासी वार्ड नं0-8 इंदिरानगर थाना चितबडागांव को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति फरार हो गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 26 पुडिया (कुल 09 ग्राम) हेरोइन प्राप्त हुआ । इस सम्बन्ध में थाना चितबडागांव पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय तथा फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 19:04:14
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के एकभीटिया गांव में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बस्ती...
Ballia News : किशोर की मौत मामले में आया नया मोड़, परिवार में जगी न्याय की उम्मीद; जानिएं पूरा मामला
Comments