
बलिया : पुलिस को देखते ही भागे ग्राहक, दो दुकानदार गिरफ्तार
By Purvanchal24
On
रेवती, बलिया। कोरोना संकट के बीच सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो गयी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेष सिंह, एसआई गजेंद्र राय, परमानन्द त्रिपाठी, सूर्य कांत पाण्डेय, माया शंकर दूबे मय हमराह नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लगातार चक्रमण करते हुए लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे है।
सरकार के निर्देशों का उल्लंघन श्रीनगर के दो नाइयों को महंगा पड़ गया, जब रेवती पुलिस ने दुकान खोले दोनों नाईयों को उठाकर थाने ले आयी। एसआई सूर्य कान्त पाण्डेय मय हमराह रविवार को श्रीनगर में चक्रमण कर रहे थे, तभी उनकी नजर नाई की खुली दुकान पर पड़ी। वे तुरन्त दुकान पर पहुंच कर पूछताछ करने लगे।
पुलिस देखते ही हजामत बनवा रहे लोग भाग गये।पुलिस दोनों नाइयों जय प्रकाश ठाकुर पुत्र केदार ठाकुर तथा नीरज ठाकुर पुत्र धन जी ठाकुर निवासीगण उत्तर टोला श्रीनगर को उठाकर थाने लायी। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 188, 269,(3) महामारी अधिनियम तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: बलिया






