बलिया : लॉकडाउन में पेंशनरों को CTO ने दी बड़ी राहत
On



बलिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने कहा है कि प्रतिवर्ष मार्च-अप्रैल में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले सभी प्रकार के पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र देने के लिए कोषागार में आने से बचें। ऐसे पेंशनर घर में रहते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी को संबोधित फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र सादे कागज पर भेज सकते हैं, जिसमें पेंशनर का नाम, पीपीओ संख्या, विभाग का नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आधार नंबर स्पष्ट हस्ताक्षर हो। प्रार्थना पत्र कोषागार के ईमेल आईडी tobal@nic.in या व्हाट्सएप नंबर 9415841444 या 9450779654 पर भेजा जा सकता है। इसे प्रार्थना पत्र के आधार पर मार्च और अप्रैल की पेंशन भेजी जाएगी। उन्होंने बताया है कि लाकडाउन खुलने के बाद नियमानुसार बैंक से सत्यापित जीवित प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करना होगा।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
08 Jan 2026 19:01:18
बलिया : ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 8वीं...



Comments