बलिया : कोरोना से जंग को गायत्री शक्तिपीठ और अनुभूति जनहित समिति की शानदार पहल
By Purvanchal24
On
बलिया। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में प्रतिदिन जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। शनिवार को गायत्री परिवार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ, महावीर घाट के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे ने आपदा प्रबंध कोश में 25 हजार रुपये का सहयोग दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर सहयोग राशि का चेक सौंपा।
अनुभूति जनहित समिति ने दिए दो लाख
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुक्रवार की शाम अनुभूति जनहित समिति की ओर से मास्क वितरण के लिए दो लाख का चेक सौंपा गया। समिति के आलोक सिंह 'झुनझुन' और उत्कर्ष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर यह धनराशि दी। जिलाधिकारी ने भी इस बड़े सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
Tags: बलिया
Related Posts






