बलिया : जिन्दगी की जंग हार गई शिक्षिका, संवेदना की थैली लेकर पहुंचा प्राशिसं
On



बलिया। शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय नवापुरा पर तैनात प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी का निधन शुक्रवार को हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थी, जिनका निधन उपचार के दौरान वाराणसी में हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी।
इसे भी पढ़ें : बलिया : प्रधानाध्यापक का निधन, शिक्षा जगत स्तब्ध
प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी के निधन की जानकारी होते ही प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल उनके पैतृक आवास पहुंचकर उनके पति विजय बहादुर सिंह को 'शिक्षक आपदा राहत कोष' से रुपया एक लाख रुपये का अहेतुक सहयोग सौंपा। अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने कहा कि रसड़ा के शिक्षकों द्वारा गठित 'शिक्षक आपदा राहत कोष' काफी हितकारी साबित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : बलिया : प्राशिसं रसड़ा प्रदेश का इकलौता संघ, जो शिक्षामित्र के निधन पर करता है यह काम
उन्होंने शिक्षिका के असामयिक निधन पर सभी शिक्षकों की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर प्रधान ओमप्रकाश सिंह, नमो नारायण सिंह, भृगुनाथ सिंह, सुरेश चौहान, राजेश कुमार सिंह, संजय यादव, रणविजय सिंह, मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष उदय नारायण राम इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेस्टिंग का संपूर्ण ध्यान रखा गया।
इसे भी पढ़ें : बलिया : प्राशिसं रसड़ा प्रदेश का इकलौता संघ, जो शिक्षामित्र के निधन पर करता है यह काम
उन्होंने शिक्षिका के असामयिक निधन पर सभी शिक्षकों की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर प्रधान ओमप्रकाश सिंह, नमो नारायण सिंह, भृगुनाथ सिंह, सुरेश चौहान, राजेश कुमार सिंह, संजय यादव, रणविजय सिंह, मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष उदय नारायण राम इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेस्टिंग का संपूर्ण ध्यान रखा गया।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Sep 2025 23:08:20
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एकइल चट्टी पर एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। लगभग...
Comments