बलिया : सफाई कर्मियों पर गांव ने बरसाया फूल, महिला प्रधान ने कुछ यूं किया सम्मानित
On



बलिया। हनुमानगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत पांडेयपुर मिश्र में ग्रामीणों ने अनूठी पहल की। अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात गांव में स्वच्छता की अलख जगा रहे सफाई कर्मियों पर ग्रामीणों ने न सिर्फ फूल बरसाएं, बल्कि उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा को सलाम भी किया।
बता दें कि कोरोना को हराने की जंग में ये सफाई कर्मी मार्च माह से लगातार ग्राम पंचायत पांडेयपुर में ब्लीचिंग का छिड़काव, सोडियम हैप्रोक्लोराइड से सेनिटाइज, नालियों में अवेट का छिड़काव, फिनायल का प्रयोग के साथ साथ मैथेलियान से फॉगिंग कर रहे है। ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सफाई का दायित्व भी संभाले हुए है। गांव के वरिष्ठ लोगों ने इस सराहनीय कार्य के लिए सफाई कर्मियों को प्रधान सुमन मिश्र की तरफ से अंगवस्त्रम भेंट किया गया। पुष्पहार पहनाया। पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया। इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर शिवसागर उपाध्याय, मंगलदेव मिश्र, शशिभूषण मिश्र, अजित मिश्र, रामशंकर मिश्र, श्रीभगवान मिश्र, लालबाबू मिश्र, बीडीसी राजेन्द्र मिश्र,अनिल मिश्र, एडवोकेट बाल जी मिश्र, दरोगा राम, रामनाथ राम, सुमेर राम इत्यादि मौजूद रहे।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments