पत्नी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक, उठाया खौफनाक कदम
On



प्रयागराज। पत्नी के झगड़ा करने और मायके से नहीं आने के कारण बालू मजदूर संजय निषाद ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में मातम छा गया है। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। करेलाबाग निवासी संजय के पिता जगदीश की मौत हो चुकी है। उसकी पहली पत्नी शशि की भी डिलीवरी के दौरान तीन साल पहले मौत हो गई थी। कुछ महीनों बाद उसने सदियापुर की रजनी से दूसरी शादी की।
अक्सर से दोनों के बीच होता था विवाद
कहा जा रहा है कि रजनी और संजय के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। इसके चलते रजनी कई माह से अपने मायके में रह रही थी। बुधवार रात संजय उसे बुलाने के लिए गया तो उनके बीच फिर झगड़ा हुआ और पत्नी साथ में नहीं आई। इससे आहत संजय अकेले ही घर लौटा और रात में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। गुरुवार सुबह मां मंजू देवी उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंची तो बेटे की हालत देख दंग रह गई।
Tags: प्रयागराज

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Sep 2025 22:41:39
Ballia News : उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर ब्लॉक की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय पर चर्चा...
Comments