बलिया : किशोरी तक पहुंची आग की लपटें और...
By Purvanchal24
On
सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव में गुरुवार की सुबह गैस पर खाना बना रही एक किशोरी झुलस गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रुद्रवार गांव निवासी किशोरी प्रीति पुत्री वीरेंद्र प्रसाद गोंड गुरुवार की सुबह खाना बना रही थी। अचानक किसी तरह उसके कपड़े में आग लग गई, जिससे वह चिल्लाने लगी।
Tags: बलिया
Related Posts






