ड्यूटी से लौट रहे दारोगा पर जानलेवा हमला
By Purvanchal24
On
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर स्थित बीएचयू गेट के पास बीती रात शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने दारोगा पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नगदी भी लूट लिया। सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी और चौकी प्रभारी ने काफी तलाश की लेकिन पता नही चल पाया। दारोगा की तहरीर पर जानलेवा हमला और लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में मंटू यादव सहित तीन अज्ञात के खिलाफ 307, 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अशोक पुरम कालोनी डाफी के रहनेवाले आलोक सिंह ज्ञानवापी में बाबा विश्वनाथ गर्भगृह में पीएसओ के पद पर कार्यरत हैं।मंगलवार की रात 12.30 बजे ड्यूटी के बाद लंका के ट्रामा सेंटर मोड़ की तरफ से बुलेट बाइक से घर जा रहे थे। ट्रामा सेंटर मोड़ के पास सामने दो युवक सड़क पर देख आलोक सिंह ने कारण पूछा तो नशे में धुत्त युवक शरारत करने लगे। दारोगा ने डांटकर घर जाने को कहा और आगे बढ़ गए।सीरगोवर्धनपुर स्थित बीएचयू गेट के पास पहुंचते ही कुछ युवक आगे से रोक लिए और तबतक पीछे से पहुंचे युवकों ने हमला कर दिया और जमकर लाठी डंडे से अधमरा कर पास से मोबाइल और रुपये लूट लिए। इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि सादे में होने के कारण बदमाशों ने हमला किया मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Tags: वाराणसी
Related Posts






