क्रिकेट खेलते हुई थी बच्चे की मौत, रिपोर्ट के चक्कर में फंसा शव

क्रिकेट खेलते हुई थी बच्चे की मौत, रिपोर्ट के चक्कर में फंसा शव


धनबाद। क्रिकेट खेलते वक्त 13 साल के बच्चे पिंकू की मौत हो गई थी। उसका शव 5 दिन से पीएमसीएच में पड़ा है, क्योंकि उसके सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। बेटे के शव के इंतजार में चैनपुर महाराजगंज के एक परिवार के घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है। मां का बुरा हाल हाे गया है। बड़ी बेटी का पति यानी मृत पिंकू का बहनाेई राेज शव लेने पीएमसीएच पहुंचता है और मायूस हाेकर लाैट जाता है। 

हाेनी है काेराेना की जांच

दरअसल मृतक की काेराेना जांच हाेनी है। बहनाेई महेश कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल काे गांव के मैदान में खेलते हुए बच्चा पिंकू साव जमीन पर गिर कर घायल हाे गया था। तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे काे मृत घाेषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव काे पीएमसीएच भेेज दिया। यहां बताया गया कि मृत बच्चे की काेराेना जांच हाेगी। इसके बाद से हर राेज अस्पताल आ रहे हैं। वहां बताया जाता है कि रिपाेर्ट नहीं आई है। इसलिए शव नहीं ले जा सकते। जानकारी के अनुसार सैंपल एमजीएम भेजा गया है, लेकिन अब तक रिपाेर्ट पेंडिंग है। 

अभी भी पीएमसीएच में पड़े हैं पांच शव

माैत के बाद जांच रिपाेर्ट के इंतजार में कई शव पीएमसीएच की मॉर्चुरी में पड़े हैं। इनमें बाेकाराे दुग्धा निवासी का सैंपल 4 अप्रैल, 60 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल 7 अप्रैल, गाेकुल स्वीट्स के पास मिली अज्ञात मृत महिला का सैंपल 11 अप्रैल को लिए गए थे। असर्फी हॉस्पिटल में भर्ती दाे मरीज का भी सैंपल लिया गया। इनमें मास्टरपाड़ा के एक मरीज की माैत भी हाे चुकी है।

रिपोर्ट मिलने के बाद ही दिया जाएगा शव

सिविल सर्जन डाॅ गाेपाल दास ने कहा कि एमजीएम जमशेदपुर से कई बार मांगने के बावजूद अभी तक रिपाेर्ट नहीं मिली है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बगैर रिपाेर्ट मिले शव परिजनाें काे नहीं साैंपा जा सकता। 
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात...
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी