तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
By Purvanchal24
On
हल्दी/ बलिया।थाना क्षेत्र के नेमछपरा गांव के समीप से बुधवार की सुबह हल्दी पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया है।
हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली निवासी मुक्तेश्वर दुबे बुधवार को सुबह नेमछपरा गया था।इसी बीच हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि कट्टे के एक व्यक्ति घूम रहा है।उपनिरीक्षक जटाशंकर चौबे ने हमराहियों के साथ जाकर उसे दबोच लिया।उसके विरुद्ध सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मुक्तेश्वर दुबे के विरुद्ध दर्जन भर मुकदमे दर्ज है।
रिपोर्ट अतिश उपाध्याय
Tags: गांव जवार
Related Posts






