कोरोना योद्धा : बलिया के इन कर्मवीरों को मिला पत्रकार का सम्मान और...
On



बैरिया, बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश भर में चल रहे लॉक डाउन के बावजूद अपने कर्तव्यपथ पर निरंतर घर-घर समाचार पत्र पहुंचा रहे समाचार पत्र विक्रेताओं को पत्रकार रवीन्द्र सिंह ने रविंद्र सिंह ने गमछा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पत्रकार शिवदयाल पाण्डेय मनन, वीरेंद्र नाथ मिश्र, धीरज सिंह, सुधाकर शर्मा के अलावा वितरक अरुण मिश्र व रमेश शर्मा मौजूद रहे।
इससे पहले बैरिया सेंटर पर युवा व्यापार मंडल रानीगंज तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन द्वारा खाद्यान्न राहत पैकेट व अंगवस्त्रम के साथ ही पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। दोनों लोगों द्वारा अलग-अलग गमछा व राहत पैकेज दिया गया। समाचार पत्र विक्रेताओं को सम्मानित व राहत पैकेट भेंट करने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन जागरूकता के साथ अनुकरणीय ढंग से किया गया।
इनकी सेवा को बार-बार प्रणाम : मंटन
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने कहा कि समाचार पत्रों से मिलने वाली जानकारी के अलावा इनसे मौखिक रूप से भी क्षेत्र की छोटी मोटी जानकारी होती रहती है। इन लोगों द्वारा लाया गया समाचार पत्र अपने घर के माहौल में रह कर गांव, जवार, जिला तथा देश विदेश की जानकारी दे रहा है। इन लोगों की सेवा सराहनीय है।
सच्चें कर्मवीर है ये : रौशन
व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने कहा कि इस संक्रमण काल में ये लोग जो कार्य कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। इन कर्मवीरों को सम्मानित करने से खुशी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Nov 2025 06:55:59
मेष पिता और घर के बड़ों से सहयोग तथा लाभ मिलेगा। भाई बहनों से संबंध बेहतर होंगे। कोई सुखद समाचार...



Comments